भारत की 8 ऐसी जगहें जो भारत के साथ ही विदेशों में भी हैं फेमस

Zee News Desk
Jul 23, 2024

कोच्चि

केरल और जापान दोनों जगहों के लिए कोच्चि फ़ेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. एक नाम होने के साथ इनमें यह भी आम है कि दोनों जगह सीफूड के लिए फ़ेमस है

बाली

राजस्थान में एक छोटे से शहर का नाम बाली है, जो बेहद खूबसूरत जगह है. इंडोनेशिया का बाली भी एक इन्टरनैशनल डेस्टिनेशन है.

पटना

बिहार में पटना बेस्ट प्लेस होने के साथ ही स्कॉटलैंड में भी पटना के नाम से फेमस हैं.

दिल्ली

आपको ये जानकर हैरानी होगीं कि भारत और यूएस दोनों जगहों पर दिल्ली के नाम से फेमस टूरिस्ट प्लेस हैं.

कलकत्ता

पश्चिम बंगाल और यूएस दोनों जगहों पर कलकत्ता नाम से फेमस शहर हैं. यूएस में कोयला शहर के तौर पर 1870 में स्थापित किया गया है.

सलेम

तमिलनाडु और यूएस दोनों स्थानों पर सलेम नाम से फेमस शहर हैं, ये दोनों शहर ही बहुत खूबसूरत है.

बड़ौदा

इस नाम से फेमस शहर गुजरात और यूएस दोनों जगहों पर है.

ठाणे

महाराष्ट्र और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही जगहों पर ठाणे के नाम से फेमस शहर है. मुंबई का ठाणे शहर में याहन सुन्दर बीच भी हैं. जो लोगों को बेहद पंसद है.

VIEW ALL

Read Next Story